महिला हेड कॉन्स्टेबल का मोबाइल छीनने वाले तीन स्नैचर दबोचे

पूर्वी दिल्ली में सड़क अपराधों पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम ने गैजिपुर नाले के पास से तीन शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक किशोर भी शामिल है। आरोपियों के पास से महिला पुलिसकर्मी का छीना गया मोबाइल फोन और तीन चोरी के टू-व्हीलर, जिनमें दो स्कूटी और एक बाइक शामिल हैं, बरामद किए गए हैं। बरामद नौ मोबाइल में से पांच की एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी थी।

22 मई 2025 को पूर्वी जिला पुलिस मुख्यालय के सामने एक महिला हेड कॉन्स्टेबल से मोबाइल फोन छीन लिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की गई और स्पेशल स्टाफ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई। इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की अगुवाई में बनी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय किया और हाल ही में छूटे आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी।

कड़ी मेहनत के बाद टीम को सूचना मिली कि गैजिपुर नाले के पास तीन संदिग्ध युवक चोरी की स्कूटी पर घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक गोस्वामी (19), मोनू कुमार (21) और एक 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ये लोग पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और चोरी के टू-व्हीलरों का इस्तेमाल करके फरार हो जाते थे।

आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पैसों की तंगी और निजी खर्चों को पूरा करने के लिए इन वारदातों को अंजाम दिया। उन्होंने चोरी का सामान एक किराए के ठिकाने में छिपा रखा था। तीनों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बरामद सामान में नौ महंगे मोबाइल फोन और तीन चोरी के वाहन शामिल हैं। यह संपत्ति मधु विहार, पीआईए, कल्याणपुरी और लक्ष्मी नगर थानों से संबंधित मामलों से जुड़ी है।

पूर्वी जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सड़क पर चलते समय सतर्क रहें, भीड़भाड़ या सुनसान इलाकों में मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सतर्क नागरिक ही सुरक्षित समाज की नींव होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *