दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक किडनैपिंग और लूटपाट की वारदात में शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विश्नु झा उर्फ मैनिया (22) और दीपक (28) के रूप में हुई है। दोनों पहले भी चोरी, स्नैचिंग और जुआ अधिनियम के मामलों में शामिल रह चुके हैं।
घटना 27 मार्च की है, जब ओला कैब चालक सतेंद्र पाल अपनी कार का पंचर सुधार रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में धकेल दिया, बुरी तरह पीटा और चाकू दिखाकर पैसों की मांग की। मजबूरी में पीड़ित ने अपने परिचित से ऑनलाइन भुगतान करवाया, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और कार में घुमाने के बाद जहांगीरपुरी के पास फेंककर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने मुकुंदपुर के झील इलाके में जाल बिछाया और लूटी गई कार में सवार दोनों बदमाशों को धर-दबोचा। उनके पास से पीड़ित का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। जांच में सामने आया कि दोनों अपराधी पहले भी चोरी और स्नैचिंग के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं और अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए अपराध को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है।
