दिल्ली पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई शाहदरा जिले की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान की। पुलिस की “रोको और टोको” रणनीति के तहत इलाके में गश्त बढ़ा दी गई थी, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सका।
24 मार्च 2025 की रात कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिसकर्मियों ने ट्रिपल राइडिंग कर रहे तीन युवकों को रोका। पुलिस को देखते ही दो युवक बाइक से कूदकर भाग गए, जबकि बाइक सवार को रोक लिया गया। तलाशी में उसके पास से एक बटन चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ पव्वा के रूप में हुई। बाइक की जांच करने पर पता चला कि वह चोरी की थी और उसके खिलाफ पहले से नौ आपराधिक मामले दर्ज थे।
पूछताछ में विवेक ने कबूल किया कि वह अपने साथियों कन्हैया और साहिल के साथ मिलकर बाइक चोरी करता था और नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचता था। पुलिस ने विवेक की निशानदेही पर 35 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया, जो पहले ही 31 मामलों में वांछित था। जबकि तीसरा आरोपी साहिल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई पांच दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं और आगे की जांच जारी है।