12/12/2013 उदित नारायण ने किया "स्प्रिंग आफ रिदम" का लांच
बॉलीवूड और संगीत की दुनिया में बतौर इवेन्ट मैनेजमेंट " स्प्रिंग आफ रिदम " की शानदार लांच मुंबई स्थित अजंता हॉल में किया गया . इस अवसर पर बालीवुड के कई दिग्गज कलाकार जैसे गीतकार योगेश , साधना सरगम , उदित नारायण , पामेला जैन, संगीतकार प्रवीण कुमार उपस्थित रहे


07/12/2013 फिल्म ‘अवधि’ का प्रमोशनल सॉग रिकार्डिंग
पिछले दिनों वोल्फपैक मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म अवधि के दो गीतों की रिकार्डिंग अंधेरी के स्टूडियो मंे गायिका मधुस्मिता और अनिल शर्मा की आवाज में की गयी। देहरादून के खूबसूरत दृश्यों पर फिल्मायी गयी फिल्म अवधि का पोस्टप्रोडक्शन जोरों पर है। इस फिल्म के निर्देशक यश प्रताप चौधरी अपनी फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं। निर्माता राजेश जी ने फिल्म अवधि को लेकर अपने बहुत सारे अनुभव मीडियाकर्मियों के संग साझा किया।


06/12/2013 सेरह सिंह हनी सिंह और दिव्या खोसला कुमार की प्रशंसा करती है पाजामा पार्टी गाने के लिए
पाजामा पार्टी एक ऐसी पार्टी होती है जहा आप मित्रों से साथ देर रात तक रहते है और अपनी बाते शेयर करते है . यह हमेशा सिर्फ चार दीवार में किया गया है, लेकिन अब निर्देशक दिव्या खोसला कुमार कि फिल्म ' Yaariyan " का नया गीत " एबीसीडी " जिसके साथ हम सब पाजामा पार्टी को यादगार बनाने मौका दे रहे है


09/10/2013 मधुश्री ने अपना नया एल्बम पल एक एहसास लाइव परफॉर्म करके पवई के प्लेनेट एम् में रिलीज़ किया
मधुश्री आजकल ज़ोर शोर के साथ अपनी नयी एल्बम पल एक एहसास के प्रचार में व्यस्थ हैं। इन्होने अपने आठ प्यार भरे गीतों की एल्बम को पवई के प्लेनेट एम् में लाइव गाकर रिलीज़ किया। उनको साथ देने के लिए प्लेनेट एम् के हेड क्रिस्टी चार्ल्स और साउथ की एक्ट्रेस तनिषा सिंह आये थे।


13/09/2013 कॉलेज लाइफ पर आधारित है “यंग मलंग” शशिधर शुक्ला’
अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए युवराज ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास जगह बनायीं है और अब वो तेजी से बढ़ती हुई पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक उभरते हुए सितारे हैं। इनका जन्म जालंधर में हुआ था लेकिन अब वो मुंबई और जालंधर दोनों जगह अपना समय बिताते हैं। युवराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत “यार अन्न्मुल्ले” नामक पंजाबी फिल्म से की थी और इस फिल्म के लिए उन्हें पांचवें पंजाबी फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अवार्ड से नवाज़ा गया था।


12/09/2013 गिप्पी ग्रेवाल की '' हेलो हेलो '' एल्बम लांच हुई शशिधर शुक्ला
पंजाबी फिल्मो के गायक व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल जो कि भारत में नहीं अपितु विदेशो में भी जाना माना नाम है, उनकी नई एल्बम ''हेलो हेलो'' की लांचिंग सात सितम्बर को राजधानी में हुई एल्बम लांचिंग के अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गिप्पी ग्रेवाल ने अवगत कराया कि एक वर्ष से अधिक समय के बाद यह व्यक्तिगत एल्बम लांच की जा रही है।


03/09/2013 श्री गणेश की मची है धूम मोहनदास
हाल ही में टॉप विज़न हाउस ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर और बोईसर (महाराष्ट्र) में अपने वीडियो म्यूजिक एल्बम श्री गणेश की धूम को लांच किया। यह टॉप विज़न हाउस का पहला वीडियो म्यूजिक एल्बम है। इंडियन और वेस्टर्न संगीत के द्वारा गीतों को प्रस्तुत किया गया है जिस कारण श्रोताओं को यह बहुत पसंद आ रहा है। एल्बम की शुरुआत में श्री गणेश के कई महामन्त्रों का उच्चारण है। श्री गणेश की आरती के अतिरिक्त एल्बम में दुर्गा जी और शिव जी के भजन को भी शामिल किया गया है। एल्बम के सभी गीत अत्यंत आकर्षक हैं। अपर्णित के संगीत ने इसे और भी मधुर बना दिया है।


29/08/2013 टॉप विज़न हाउस ने अपने संगीत एल्बम श्री गणेश की धूम को लांच किया
टॉप विज़न हाउस ने बोईसर (महाराष्ट्र) में अपने वीडियो म्यूजिक एल्बम श्री गणेश की धूम को लांच किया। इस अवसर पर निर्माता मंजू सिंह, संगीत निर्देशक अपर्णित, वीडियो निर्देशक लकी आनंद, मीडिया कंसलटेंट संजय निगम, गायक असित त्रिपाठी, उमेश एवं अनुजा सहाय उपस्थित थे। लेख एवं छाया – संजय निगम


26/08/2013 पार्ष्व गायक मुकेश की 37वीं पुण्यतिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि
श्री अमरजीत सिंह कोहली द्वारा लिखित मुकेष की जीवनी ‘‘ मुकेष: सुनहरे स्वर एवं सुनहरे दिल का मालिक’’ का लोकार्पण किया गया


24/07/2013 (Abhishek Srivastava)लभ जंजुआ ने फिल्म प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गीत गया
लभ जंजुआ ने हाल में ही हिमालयन ड्रीम्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए इश्क दा करंट लग गया गीत गया। इस गाने के गीतकार एवं संगीतकार प्रवीण भरद्वाज हैं।


23/07/2013 टॉप विज़न हाउस ने अपने पहले संगीत एल्बम, ‘श्री गणेश की धूम’ की रिकॉर्डिंग की
टॉप विज़न हाउस ने अपने पहले संगीत एल्बम, ‘श्री गणेश की धूम’ की रिकॉर्डिंग की, इस एल्बम के निर्देशक अपर्णित सिंह एवं अमन श्लोक तथा निर्माता मंजू सिंह हैं। गीतकार भारती पाटिल एवं ओंकार वाडके के लिखे हुए गीतों को ऊवी, अनुजा सहाय, उमेश, जॉन और विजया ने गाया है। इस एल्बम की रिकॉर्डिंग्स इंजीनियरिंग आकाश जेटली द्वारा रे-एन-रागा स्टूडियो, अँधेरी, मुंबई में की गयी। इस एल्बम का वीडियो निर्देशन लकी आनंद ने किया है।


11/06/2013 काश तुम होते” के संगीत लांच किया गया
मुंबई के JW Marriot Hotel में “काश तुम होते” का संगीत लांच किया गया। इस अवसर पर अभिनेत्री प्रीती झंगयानी, मुकेश भारती, निर्माता मंजू भारती और संगीत निर्देशक विनय तिवारी उपस्थित थे। “काश तुम होते” विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म है।


08/06/2013 मुबारक बेगम और पतंगराव कदम ने देवयानी बेन्द्रे की पहली एल्बम मोरया लांच की
हार्दिक और सुनीता हुंडिया ने देवयानी बेन्द्रे की पहली एल्बम मोरया जो गणपति भागवान के गीतों की एल्बम है,उसे लांच कराया वाई बी चौहान हॉल में जहाँ मुबारक बेगम ,मंत्री पतंगराव कदम,गायक शबीर कुमार और डॉक्टर समीर मंसूरी आये थे.देवयानी ने लगभग दो घंटे तक विभिन्न गानों को गाया और बाद में एल्बम रिलीज़ हुआ .मुबारक बेगम ने खूब बधाई दी देवयानी को .एल्बम को मार्किट में लाया है वीनस म्यूजिक ने


27/05/2013 at the audio release of film Enemmy are poonam jhawer,with Akshy kumar n mithoon da n solo. .
at the audio release of film Enemmy are poonam jhawer,with Akshy kumar n mithoon da n solo. .


24/05/2013 दिलीप सेन ने निर्देशक गुड्डू धनोवा की मराठी फिल्म "गुलाबी" का गीत रिकार्ड किया।
संगीत निर्देशक दिलीप सेन ने हाल ही में मशहूर गायक हरिहरण और संगीता कोपालकर की आवाज़ में एक मराठी गीत, चांदीवली स्तिथ हरिहरण के ही रिकॉर्डिंग स्टूडियो में किया, जिसके गीत एम् प्रकाश ने लिखे थे। यह गीत निर्देशक गुड्डू धनोवा की आनेवाली मराठी फिल्म "गुलाबी" के लिए रिकार्ड किया गया जिसमे सचिन खेडेकर व पाखी की मुख्य भूमिका है, पाखी इस फिल्म में एक कॉल-गर्ल की भूमिका निभा रही है।


04/03/2013 मिथुन संगीतकार ने अपनी नई फिल्म ३ जी के संगीत रिलीज़ पे गाना गाया
संगीतकार मिथुन हमेशा कुछ अलग करते हैं ,इस बार मिथुन ने फिल्म ३ जी के ऑडियो रिलीज़ के दिन सारे गाने नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान और तोचि रैना के साथ गाये . इवेंट बांद्रा में हुआ था .वहां पर मिथुन के पिता नरेश शर्मा और माँ गोरेती शर्मा भी आये थे . फिल्म के निर्माता हैं इरोस इंटरनेशनल , फिल्म पंद्रह मार्च को रिलीज़ होगी .