10/12/2013 09.12.2013 को घटकर 108.89 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई
नई दिल्ली:पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्žलेषण प्रकोष्žठ (पीपीएसी) द्वारा आज संगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्žचे तेल की अंतर्राष्žट्रीय कीमत


07/12/2013 आर्थिक मोर्चे पर कई मुश्किलों से जूझ रही केंद्र सरकार
नई दिल्ली:चार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार और रुपए में जबरदस्त उछाल आया है। बाजार के जानकार इसे मोदी लहर को बाजार की सलामी के तौर पर देख रहे हैं।

05/12/2013 शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 21 हजार के पार
नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.16 बजे 439 अंकों की तेजी के साथ 21,128.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 128.75 अंकों की तेजी के साथ 6,289.70 पर कारोबार करते देखे गए।

29/11/2013 कच्žचे तेल की कीमत बढ़कर 109.68 अमरीकी डॉलर
नई दिल्ली:पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्žलेषण प्रकोष्žठ (पीपीएसी) द्वारा आज संगणित/प्रकाशित भारत के लिए कच्žचे तेल की अंतर्राष्žट्रीय कीमत, 28 नवम्बर 2013 को बढ़कर 109.68 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई


20/11/2013 आईआईटीएफ में पहली बार जापान नें कि भागीदारी
देश का दिल कहे जाने वाले राजधानी दिल्ली में लोगो को हर साल इंतजार रहता हैं इंडिया इंटरनेश्नल ट्रेड फेयर का...इस साल 33 वां ट्रेड फेयर दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुआ है जो की 27 नवंबर तक चलेगा।

06/11/2013 एसबीआई ने बढ़ाई लोन की दरें, कल से लागू
एचडीएफसी बैंक के बाद अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का भी लोन महंगा हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेस रेट 0.20 फीसदी बढ़ाकर 10 फीसदी और बीपीएलआर भी 0.20 फीसदी बढ़ाकर 14.75 फीसदी कर दिया।

02/11/2013 282 अरब डॉलर हुआ देश का विदेशी पूंजी भंडार
मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 25 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 282.9507 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी। रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक पूंजी भंडार 1.8281 अरब डॉलर से बढ़कर 282.9507 अरब डॉलर हो गया, जो 17,461.9 अरब रुपये के बराबर है।

01/11/2013 सेंसेक्स ने छह साल का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली। दीवाली से पहले शेयर बाजार में रौनक आ रही है। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 6 साल के बाद सबसे ऊंचे स्तर 21290 को छू लिया। निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर 6357 पर पहुंचा।

31/10/2013 निवेश के लिए लोगों को चेयरमैन ने किया प्रेरित
नोएडा। नोएडा, गे्रटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के चेयरमैन रमारमण शहर के प्रमुख लोगों से रूबरू हुए। सेक्टर-96 में यूनीटेक के गोल्फ कोर्स में के्रडाई व नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीनों शहरों के विकास को गति देने के लिए उद्यमियों को निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नोएडा के विकास में विशेष सहयोग देने वाले उद्यमी प्रियागोल्ड के सीएडी बीपी अग्रवाल, जेपी इंडस्ट्रीज के समीर गौड़, समीर पंप्स के उमेश गंगवार तथा सैमसंग के निदेशक महालिंगम आदि को नोएडा चेयरमैन ने स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया।


04/09/2013 लेनोवो ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
नई दिल्ली। लेनोवो ने लैपटॉप के बाद अब मोबाइल के क्षेत्र में हाथ जमाने की तैयारी कर ली है। लेनोवो ने अपनी नई फोन सीरीज के दाम काफी हट के रखे है। लेनोवो के इस नए फोन के900 की कीमत 28,999 रखी गई है और इस फोन में आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे जिसकी उम्मीद आप इस रेंज के फोन से रखते हैं।

30/08/2013 आरबीआई की दखल से रुपए को मिला ग्लुकोज
नई दिल्ली। आरबीआई के दखल के बाद कई दिनों से लगातार गोते लगा रहे रुपये में आज कुछ सुधार देखने को मिला है। आज बाजार खुलते ही डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार नजर आया। इसके अलावा शेयर बाजार भी आज बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स में करीब 150 अंक और निफ्टी 50 अंक बढ़त पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 67.20 के स्तर पर खुला। कल रुपया 67.80 के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। इसके 70 के स्तर पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन आज रुपये ने सुधार के साथ बाजार को राहत दी।


24/07/2013 मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तोशीबा के नए लैपटॉप की रेंज लांच की ~ संजय निगम ~ www.keepintouchnews.com
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अज मुंबई के ललित होटल में तोशीबा लैपटॉप की नई स्टाइलिश पी सीरीज लांच की।


29/06/2013 सोना मे आई गिरावट
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तीन साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को पीली धातु 1150 रुपये लुढ़ककर 26 हजार से नीचे आ गई। इस दिन यह धातु 23 माह के निचले स्तर 25 हजार 650 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई।


29/06/2013 विदेशी कर्ज 13 फीसद और बढ़ा
मुंबई। भारत पर विदेशी कर्ज पिछले वित्त वर्ष के 13 फीसद और बढ़ गया हैं। यह कर्ज अब बढ़कर 390 अरब डॉलर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि छोटी अवधि के कर्ज और विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) में इजाफे के चलते विदेशी कर्ज में इजाफा हुआ है।


18/06/2013 भारत में खुब चल रहा है फोर्ड का जादू
चेन्नई। दुनिया की चूनींदा कार कंपनियों में सें एक अमेरिकी ऑटोमोबाइल्स दिग्गज फोर्ड मोटर की भारत में छोटी एसयूवी कारों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी के चलते बेशकीमती साबित हो रहा है। इसके चलतें फोर्ड भारत बाजार में ही अपना निवेश कर रही है।

18/06/2013 पहली औद्योगिक योजना लॉन्च
यमुना एक्सप्रेस-वे। प्राधिकरण की पहली औद्योगिक योजना आज लांच हो गई। 1100 रुपये के भुगतान पर योजना के फॉर्म 21 जून से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली आदि शहरों के बैंकों से लिए जा सकेंगे। सीईओ डीसी गुप्ता ने बताया कि इस योजना में साढ़ चार सौ मीटर के 300 और एक हजार मीटर के 200 और 1800 मीटर के 100 भूखंड शामिल किए गए हैं। आवेदकों को क्रमश: 2, 47, 500, 5, 50, 000 एवं 9, 90, 000 रुपये आवेदकों को पंजीकरण राशि के रूप में जमा करने पड़ेंगे। आवंटन दर 5500 रुपये प्रतिवर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एरिया में पहले से इंडस्ट्री चला रहे उद्यमियों को विशेष आरक्षण दिया गया है। योजना 31 जुलाई को बंद होगी और इसका ड्रॉ आगामी अक्टूबर माह में होगा।


06/06/2013 सोनी ला रही है एक्स्पीरिया एम, ड्यूल सिम भी होगा
सोनी ने एक्स्पीरिया सीरीज़ को और बढ़ाते हुए एक्स्पीरिया एम लाने का ऐलान किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन का ड्यूल सिम वर्जन भी लाएगी।


06/06/2013 इन्फोसिस में बालाकृष्णन को मिला बड़ा रोल
एन. आर. नारायणमूर्ति के फिर से इन्फोसिस की कमान संभालने से कुछ दिनों पहले कंपनी के अंदर एक और अहम बदलाव हुआ था। इसके तहत बोर्ड मेंबर और सीईओ पद के दावेदार वी बालाकृष्णन को लोडस्टोन कंसल्टिंग का चेयरमैन बनाया गया। लोडस्टोन इन्फोसिस का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। जाहिर तौर पर इस फेरबदल का मकसद बालाकृष्णन को ज्यादा अधिकार देना है।


22/05/2013 चॉकलेट में से पिन निकलने के मामले में कैडबरी को 30 हजार का जुर्माना
अगरतला। कैडबरी अपनी चॉकलेट के लिए विशव में प्रसिद्ध है। परन्तु कैडबरी की चॉकलेट में से एक लोहे की पिन निकलने से सब हैरान हो गए। जी हा ऐसा ही एक वाक्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुआ है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शिकायतकर्ता ने कंपनी की चॉकलेट खरीदी थी जिसमें एक लोहे की पिन निकली थी।


20/05/2013 याहू खरीदेगा टम्बलर को
न्यूयॉर्क। याहू ने टम्बलर को खरीदने का मन बना लिया है। टम्बलर ब्लॉगिंग के लिए मशहूर है। टम्बलर को खरीदने के लिए याहू 1.1 अरब डॉलर खर्च करेगा। यह जानकारी रविवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी।


04/05/2013 बर्खास्त कर्मचारी जारी रखेंगे धरना-प्रदर्शन
पिछले दिनों नोएडा प्राधिकरण से निकाले गए कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन गुरुवार से शुरू हो गया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमें वापस नौकरी पर नहीं रखा जाएगा हम लोग अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उनका कहना है कि हमने किसी फर्जी डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल नहीं किया है। नोएडा प्राधिकरण इसकी जांच करा सकती है। उल्लेखनीय है कि करीब सप्ताह भर पहले नोएडा प्राधिकरण ने अपने 34 कर्मचारियों को फर्जी डॉक्युमेंट्स के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए नौकरी से निकाल दिया था। इसी के चलते गुरुवार से यह कर्मचारी नोएडा प्राधिकरण के मेन गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

04/04/2013 युरोपियन यूनियन के साथ होने वाला ऍफ़टीए समझौता भारतीय व्यापार एवं उद्योग के लिए घातक
(Parveen Arora)कैट ने आनंद शर्मा से वास्तविकता के आधार पर समझौते पर पुन: विचार की मांग की भारत और युरोपियन यूनियन के बीच इस महीने में संपन्न होने वाले विदेश व्यापार समझौते से देश का डेरी उद्योग, कृषि, लघु उद्योग एवं मजदूर वर्ग को बुरी तरह से झटका झेलना पड़ेगा क्योंकि प्रस्तावित समझौते की शर्तों के अनुसार युरोपियन यूनियन को भारत में अपने यहाँ के उत्पाद निर्यात करने की बिना शर्त छूट होगी जिसके चलते युरोपियन यूनियन ख़ास तौर पर अपने यहाँ के विशेष रूप से कृषि एवं दूध से बने उत्पादों, जिन पर सरकार बड़ी मात्रा में सब्सिडी देती है, को भारत के बाजारों में डंप कर सकेगा! मजेदार बात यह है की इस समझौते से जहाँ यूनियन सारे लाभ उठाएगा वहीँ दूसरी ओर उसने भारतीय डेरी उत्पादों ओर आयुर्वेदिक दवाओं को अपने बाजारों में बेचने से इसलिए साफ़ मन कर दिया है की भारत की सेनेटरी व्यवस्था उनके मानकों पर खरी नहीं उतरती है !


19/03/2013 टाटा स्काई में इसे खुद करें, डू इट योरसेल्फ!
(PRAVEEN ARORA) ~ भारत की पहली वीडियो ऑन डिमांड सेवा जो हॉबी की रेंज पेश करेगी, जिसे आप अपनी सुविधा से सीख सकते हैं ! ~ ~ युवा और प्यारी प्राची देसाई टाटा स्काई वीओडी डीआईवाई के साथ बलून स्कल्पिटिंग कला की उस्ताद हैं ~


24/12/2012 मारुति गुजरात में दूसरा प्लांट लगाएगी, 600 एकड़ जमीन खरीदी
नई दिल्ली।। मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने गुजरात में दूसरा प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने राज्य में 600 एकड़ जमीन का और अधिग्रहण किया है। कंपनी राज्य में पहला प्लांट लगाने के लिए पहले ही 4,000 करोड़ रुपये के निवेश योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा कि उसे चालू वित्त वर्ष के दौरान वाहनों की बिक्री में करीब छह प्रतिशत वृद्धि के बाद अगले वित्त वर्ष में छह-सात प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने यह भी कहा कि वह भारत में यात्री कारों की प्रीमियम श्रेणी में प्रवेश नहीं करेगी और एक छोटी कार विनिर्माता की अपनी छवि 'बनाए' रखेगी।


20/12/2012 पाकिस्तान को अमेरिका देगा 37 अरब रुपए
वाशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए 68.8 करोड़ डॉलर (करीब 3,753 करोड़ रुपए) की राशि देने की घोषणा की है। यह राशि अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर तैनात 1.40 लाख गठबंधन सैनिकों को सहयोग देने के खर्च के तौर पर है। पेंटागन ने पाकिस्तान को �कोलिशन सपोर्ट फंड� (सीएसएफ) के तहत 68.8 करोड़ डॉलर देने के बारे में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) को सूचना दी है। रक्षा उप मंत्री एश्टन कार्टर ने इस संबंध में अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से छह दिसंबर, 2012 को कांग्रेस को पत्र लिखा।


06/12/2012 भारत में स्मॉल मॉडल लॉन्च नहीं करेगी ऑडी
नई दिल्ली।। ऑडी भारत में छोटे मॉडल लॉन्च नहीं करेगी। जर्मन लग्जरी कार कंपनी का कहना है कि वॉल्यूम बढ़ाने के लिए वह दूसरी लग्जरी कार कंपनियों की नकल नहीं करेगी। ऑडी सेडान और एसयूवी रेंज पर फोकस करेगी। जर्मन कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी के हेड माइकल पर्शके ने बताया, 'हम भारत में ऑडी ए1 जैसी छोटी कार लाकर ब्रैंड वैल्यू कम नहीं करना चाहते। हम लग्जरी सेगमेंट पर ध्यान देंगे। हम 2014 तक भारत की नंबर वन लग्जरी कार कंपनी बनना चाहते हैं।'


01/12/2012 मारुति की बिक्री नवंबर में 12 प्रतिशत बढ़ी
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने इस साल नवंबर महीने में कुल 1,03,200 वाहन बेचे, यह बिक्री एक साल पहले इसी महीने में हुई बिक्री के मुकाबले 12.45 प्रतिशत अधिक रही. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने नवंबर 2011 में कुल 91,772 वाहन बेचे थे. कंपनी ने इस दौरान घरेलू बाजार में कुल 90,882 वाहन बेचे जबकि पिछले साल की इसी अवधि में उसने 82,870 वाहन बेचे. यह वृद्धि 9.67 प्रतिशत रही. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसने 12,318 वाहनों का निर्यात किया जो कि पिछले साल इसी अवधि में हुये 8,902 वाहनों के निर्यात के मुकाबले 38.37 प्रतिशत अधिक रहा. कंपनी ने घरेलू बाजार में नवंबर में कुल 74,793 यात्री कार बेचीं, जबकि पिछले साल नवंबर में उसने 73,078 कारें बेची. इसमें 2.35 प्रतिशत वृद्धि रही. हालांकि मारुति 800, ए-स्टार, आल्टो और वैगेनआर जैसी वाहनों की बिक्री में 8.75 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 38,921 वाहन से घटकर 36,679 वाहन रह गयी.


29/11/2012 बिना सेफ्टी फीचर्स वाली सस्ती कार लेना महंगा पड़ सकता है
नई दिल्ली।। इंडिया छोटी कारों का बड़ा बाजार है। लेकिन कार खरीदते वक्त ज्यादातर लोग मॉडल और कीमत में ही फंसे रह जाते हैं। सेफ्टी कभी उनकी प्राथमिकता नहीं होती। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के रोड सेफ्टी एक्सर्पट्स का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान छोटी कारों में सवार लोगों के हादसे में मारे जाने की संभावना ज्यादा होती है, क्योंकि इन कारों में सेफ्टी फीचर्स बहुत कम या ना के बराबर होते हैं। डब्ल्यूएचओ के रोड सेफ्टी प्रोग्राम से जुड़े अधिकारी डॉ. एटिन कुर्ग का कहना है कि सस्ती कारें मुहैया कराने के लिए कार बनाने वाली कंपनियों को कई तरह के समझौते करने पड़ते हैं। इस वजह से वे इन कारों में उतने सेफ्टी फीचर्स नहीं दे पाते, जितने कि लग्जरी कारों में। यही वजह है कि सड़क हादसों के दौरान इन छोटी कारों में सवार लोगों की मौतें ज्यादा होती हैं।


16/10/2012 हस्तशिल्प मेले के प्रति जबर्दस्त रिस्पांस पहले ही दिन करीब 2700 शीर्ष विदेशी क्रेता कंपनियों ने किया मेले का रुख
ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने हस्तषिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा विश्वस्तरीय इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित 34वें भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार मेले (आईएचजीएफ-ऑटम ) का आज उद्घाटन किया।इस अवसर पर मुरादाबाद से लोकसभा सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) एस एस गुप्ता तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। आईएचएफ-ऑटम 2012 को विदेशी क्रेताओं के साथ-साथ भारतीय कंपनियों का भी जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से 2400 से अधिक भारतीय कंपनियों ने हिस्सा लिया है। सबसे बड़ी भागीदारी उत्तर प्रदेश की है, उसके बाद उत्तरी क्षेत्र का नम्बर है। मेले में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी , पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों की भी भागीदारी है।


13/10/2012 अक्žटूबर में लॉन्च होंगी 2 से 20 लाख तक की कारें
आने वाले त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए देश की तमाम कार निर्माता कंपनियां कई सीरीज में अपने मॉडल्स लांच करने की तैयारी में हैं। अक्टूबर महीने में लॉन्च होने वाली इन कारों की संख्या 10 से भी ज्यादा है। इनमें छोटी कारों से लेकर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) तक शामिल हैं। कार कंपनियां नए मॉडल्स की मदद से हाल के महीनों में ठंडे चल रहे कार बाजार में गर्माहट लाना चाहती हैं। नई आने वाली कारों में छोटी कारें भी हैं तो एसयूवी भी। इनकी कीमत ढाई लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक होगी। अधिकांश कंपनियां पेट्रोल के साथ-साथ डीजल मॉडल्स लांच करेंगी तो कुछ कंपनियां सिर्फ डीजल वाहन बाजार में उतारने की तैयारी में हैं। बिक्री के मोर्चे पर झटका झेल रही देश की कार निर्माता कंपनियों को इन नए मॉडल्स के साथ कामयाबी की उम्žमीद है