10/09/2017 समर कैम्प में बाल कलाकार नजर आएंगे अपने अंदाज में।
महाराष्ट्र के नासिक जिले में बच्चों पर आधारित पारिवारिक, मनोरंजक और प्ररेणादायक फ़िल्म *समर कैम्प* की शूटिंग शुरू हो चुकी है,


19/07/2017 फ़िल्म समर कैम्प में नज़र आएंगे मास्टर दिव्यांशु।
किशोरों पर आधारित फिल्म समर कैम्प में पूर्वी दिल्ली के दिव्यांशु का चयन हुआ है। फिल्म की शूटिंग नासिक और मुम्बई में होगी।


06/11/2016 पटरी पर आये करियर को संभाल नहीं पा रही हैं जरीन खान
ज़रीन खान ने 2010 में आई सलमान स्टॉरर ’वीर’ में अपनी सादगी से दर्शकों को दीवाना बनाया था लेकिन दर्शकों द्वारा फिल्म को नकार दिये जाने के बाद इंडस्ट्री ने ज़रीन को भुला दिया। उसके बाद 2011 में प्रदर्शित ’रेड्डी’ में सलमान खान के अपोजिट ज़रीन खान पर फिल्माया गया आयटम सांग ’केरेक्टर ढीला है....’ काफी पसंद किया गया। उसमें ज़रीन का अंदाज बेहद बोल्ड और ग्लैमरस था।


06/11/2016 अच्छे मेकर्स की फिल्में कर रही हैं यामी गौतम!
2012 में आयुष्मान खुराना के अपोजिट ’विक्की डोनर’ से डेब्यू करने वाली 28 वर्षीय यामी गौतम का बॉलीवुड में आगमन ताजे हवा के झोंके की तरह हुआ था। उनकी खूबसूरती ऐसी थी जो टूटे हुए मायूस इंसान को भी खुशियों से भर देती थी लेकिन इतना सब कुछ होते हुए आधा दर्जन फिल्में कर लेने के बाद भी वो फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित नहीं हो सकी हैं।


06/11/2016 फिल्म इंडस्ट्री से ऊपर है भारत - संजय सिन्हा
एक दौर था जब भारतीय फिल्म उद्योग देश-प्रेम और मर्यादा में बंधा हुआ था लेकिन आज की स्थिति उलट होती जा रही है। फिल्मों से जुड़े लोग ऐसे-ऐसे बयान देने लगे हैं जो अतर्कसंगत तो हैं ही, देश की मर्यादा के भी विरुद्ध हैं। ऐसा ही एक बयान आया है फिल्म उद्योग से जुड़े अनुराग कश्यप का। देश के नीति निर्धारकों द्वारा बनाई गई नीतियों और कूटनीतिक मुद्दों की परवाह किये बिना उन्होंने भारत के प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी पर प्रहार कर दिया।


20/10/2016 बैंडमास्टर का फस्ट लुक जारी -प्रेमबाबू शर्मा
श्री राधागोविंद फिल्मस के बैनर तले बनी फिल्म बैंडमास्टर का फस्ट लुक, मुंबई में वरिष्ठ गीतकार प्रवीण भारद्वाज ने जारी किया। राजस्थानी लेखक विजयदान देथा की कहानी पर आधारित बैंडमास्टर का निर्देशन धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया हैं।


01/09/2016 बॉलीवुड ने किया डेज ऑफ तफरी ट्रेलर रीलिज -प्रेमबाबू शर्मा
आनंद पंडित और रश्मि शर्मा ने डेज ऑफ तफरी नामक एक फिल्म बनाई है जिसका ट्रेलर विगत दिनों मुमंई में रिलीज किया गया। यह ट्रेलर अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, सनी लियोन, सोनू निगम, मधुर भंडारकर, संजय गुप्ता सहित कई सेलिब्रिटीज ने ट्रेलर की प्रशंसा की ।


26/07/2016 दिल्ली के एफ बार में महारानी की मस्ती !
कहा जाता है कि किसी शहर को बनाने के लिए तीन चीजों की जरूरत पड़ती है- बादशाह, बादल और दरिया और दिल्ली को ये तीनों ही भरपूर मिले। यही वजह है कि इस शहर की एक अलग ही शान और आकर्षण है। देश के अलग-अलग शहरों से पढ़ाई या नौकरी के लिए दिल्ली आने वाले युवा ज्यादातर यहीं के होकर रह जाते हैं।


00/00/0000 क्‍या आपने देखा अक्षय कुमार का ये नया लुक ?
जी हाँ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने डैशिंग लुक से एकबार फिर दर्शकों को हैरान कर सकते हैं वे जल्‍द ही जॉन अब्राहम और वरुण धवन अभिनीत आगामी फिल्‍म ढिसूम में कैमियो रोल निभाते नजर आयेंगे|


00/00/0000 केवल एक चीज तक सीमित नहीं रहना चाहतीं प्रियंका चोपड़ा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नित नए आयाम गढ़ रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह खुद को सीमित नहीं रखना चाहतीं और एक सफल व्यक्ति बनना चाहती हैं। प्रियंका को अमेरिकी टेलीविजन सीरीज क्वांटिको से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है और जल्दी ही वह हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हर कोई अपनी कमजोरी ढूंढ़े और अपनी शक्तियों पर ध्यान केंद्रित करे।


00/00/0000 फिल्म जगत पर चढ़ा 'कबाली' नाम का खुमार, हर तरफ हैं रजनीकांत के मुरीद
फिल्म जगत पर चढ़ा 'कबाली' नाम का खुमार, हर तरफ हैं रजनीकांत के मुरीद फिल्म तमिल संस्करण के अलावा, हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगीमुंबई: फिल्म 'कबाली' ने सिर्फ आम जनता का ही नहीं, बल्कि पूरे फिल्मी-जगत का ध्यान भी केंद्रित किया है। सभी सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत तमिल एक्शन फिल्म देखने को उत्साहित हैं। फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म रिलीज के पहले दिन रजनीकांत की प्रशंसा की।


00/00/0000 फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में थिरकेंगे जिम्मी शेरगिल
फिल्म हैप्पी भाग जाएगी में अभिनेता जिमी शेरगिल म्युनिसिपल कॉर्पोरेटर बग्गा पाजी किरदार में नजर आएंगे।


00/00/0000 पत्नी और प्रेमिका के बीच फंसा:ऋषांक तिवारी
हिंदी फिल्म लव के फंडे में पत्नी और प्रेमिका के बीच फंसा एक युवा ऋषांक तिवारी अपने किरदार को लेकर खासे उत्साहित है। ऋषांक अपने किरदार के बारे मे कहते हैं कि मेरे किरदार का नाम मनन है वह एक शादीशुदा शख्स है और उसकी पत्नी का किरदार समीक्षा भटनागर कर रही हैं।


19/06/2016 पने आप में एक मिसाल कविता शर्मा :
कोलकत्ता जैसे बेमिसाल शहर में पली बढ़ी कविता ने बतौर मॉडल अपनी कैरियर शुरू की मुम्बई आकर । बचपन से ही व्यायाम के प्रति जागरूक कविता ने अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखते हुए एक एथलिट की तरह बॉडी बनाई है।

28/12/2013 प्रभु देवा की आर.राजकुमार की क्रिटिक्स ने अच्छी-खासी आलोचना की
मुंबई। प्रभु देवा की हालिया रिलीज आर.राजकुमार की क्रिटिक्स ने अच्छी-खासी आलोचना की। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। प्रभु देवा ने साफ कहा है कि क्रिटिक्स क्या कहते है, इसकी उनको परवाह नहीं।


11/08/2013 हाउसफुल दौड़ी 'चेन्नई एक्सप्रेस'
अलीगढ़ : चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म शहर के विभिन्न सिनेमा हालों में हाउसफुल होकर दौड़ी। ईद के मुबारक मौके पर शहरवासियों के लिए ग्रेट वैल्यू मॉल दोगुनी खुशी लेकर आया।


10/08/2013 मूवी रिव्यू: चेन्नई एक्सप्रेस
कलाकार : शाहरुख, दीपिका, सथ्यराज, निकतिन धीर, प्रियमणि, मनोरम्मा, कामिनी कौशल निर्माता : गौरी खान, करीम मोरानी, सिद्धार्थ राय कपूर निर्देशक : रोहित शेट्टी गीत : अमिताभ भट्टाचार्य, हनी सिंह, संगीत: विशाल-शेखर, हनी सिंह


12/07/2013 मूवी रिव्यू: भाग मिल्खा भाग
फरहान अख्तर, सोनम कपूर, नवाब शाह, देव गिल, प्रकाश राज, जबतेज सिंह, मीशा शफी, के.के. रैना, दिलीप ताहिल, शांता कुमार


12/07/2013 मूवी रिव्यूः पुलिसगिरी
रुद्रा (संजय दत्त) हैदराबाद के एक छोटे से कस्बे नागापुरम में डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर तैनात होता है। रुद्रा के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। अपराधियों से सामना होते ही रुद्रा अचानक रौद्र रूप में आ जाता है। नागापुरम एक ऐसा छोटा सा शहर है, जहां नगोरी (प्रकाश राज) का आतंक है। कभी सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठकर भीख मांगने वाला नगोरी अब ऐसा डॉन बन चुका है, जिसके दरबार में एमएलए से लेकर मिनिस्टर और आला अफसर हाजिरी लगाने पहुंचते हैं।

12/07/2013 मूवी रिव्यूः लुटेरा
पचास के दशक में देश में बदलाव का दौर चल रहा है। नवनिर्वाचित सरकार जमींदारी उन्मूलन कानून को अमलीजामा पहनाने की फिराक में है। वहीं, बंगाल के एक गांव के जमींदार (बरून चंदा) को इस बात का जरा भी एहसास नहीं कि सरकार ऐसा कुछ करने की फिराक में है। जमींदार साहब अपनी बड़ी हवेली में अपनी इकलौती लाडली बेटी पाखी (सोनाक्षी सिन्हा) के साथ अपनी बसाई अलग दुनिया में जी रहे हैं। उनकी सबसे बड़ी कमजोरी पाखी ही है।


29/03/2013 हास्य से परिपूर्ण है तेरी चाहत में: राकेश यादव
(Praveen Arora)बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक राकेश यादव का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म तेरी चाहत में हास्य से परिपूर्ण है फिल्म है।


30/11/2012 सस्पेंस और थ्रिल की तलाश में आमिर
डायरेक्टर रीमा कागती की पिछली फिल्म 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' करीब पांच साल पहले रिलीज हुई। आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' भी तीन साल पहले आई। लंबे इंतजार के बाद रीमा को आमिर जैसे सुपर स्टार को निर्देशित करने का मौका मिला। दो साल पहले रीमा ने जोया अख्तर के साथ मिलकर इस कहानी पर काम शुरू किया। 'थ्री इडियट्स' के बाद आमिर कुछ नया चाहते थे। 'तलाश' की स्क्रिप्ट आमिर को ऐसी जमी कि इस फिल्म में ऐक्टर के साथ-साथ को-प्रड्यूसर की हैसियत से भी जुडे़। इस फिल्म की रिलीज आमिर के टीवी शो की वजह से दो बार टली। चर्चा है, इस फिल्म का आइडिया विद्या बालन की 'कहानी' से प्रभावित है। पिछले दिनों एकबार फिर फिल्म उस वक्त चर्चा में आई, जब एक अंग्रेजी मैगजीन ने इस फिल्म को नोएडा के बहुचर्चित आरुषि मर्डर केस से जुड़ा बताया।


05/10/2012 समीक्षा: बेहतरीन है `इंगलिश विंगलिश`
चीनी कम और पा फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले बाल्की ने एक बार फिर से कमाल का काम किया है। `इंगलिश विंगलिश` उनकी क्लासिक फिल्मों से एक है जिन्हें लोग लंबे समय तक भूल नहीं पायेंगे। यह फिल्म वाकई में श्रीदेवी के लिए कमबैक है। उम्र के इस दौर पर श्रीदेवी ने फिल्म का चुनाव एकदम सही किया है। नारीप्रधान फिल्म `इंगलिश विंगलिश` में उनका अभिनय जोरदार है। बाल्की के अलावा इस फिल्म की सुंदरता के लिए निर्देशक गौरी शिंदे की भी दाद देनी चाहिए क्योंकि अभी तक एड फिल्मों से लोगों का दिल चुराने वाले गौरी ने `इंगलिश विंगलिश` से भी लोगों को मोहित करने का पूरा प्लान कर लिया है।

22/09/2012 हिरोइन
कलाकार : करीना, अर्जुन रामपाल, रणदीप हूडा, शहाना गोस्वामी, संजय सूरी, रणवीर शौरी, मुग्धा गोडसे, हेलन निर्माता : रॉनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूरनिर्देशक : मधुर भंडारकरगीत : अवधि : 148mins


07/09/2012 राज़ 3 रिव्यू : जब मौत बन जाए हर मुश्किल का हल
इस दुनिया में कई ऐसे राज़ हैं जिनसे इंसानी दुनिया बेखबर है। अगर दुनिया में अच्छाई है तो इसी दुनिया का एक रुप और है जहां बुराई और बुरी ताकत बसती है। अच्छाई के पीछे हमेशा एक बुराई होती है और जिस पल इंसान की रुह अच्छाई से नफरत करने लगती है उसी वक्त बुराई उस रुह को अपने वश में कर लेती है और शुरु होता है एक ऐसा सफर जहां इंसान का वो चेहरा सबके सामने आता है जो बहुत ही भयानक और डरावना होता है। हम भारतीयों के दिल में हमेशा एक छुपा हुआ डर होता है जो हमें काला जादू, जादू टोना में विश्वास करने को मजबूर करता है। जब ये डर हद से ज्यादा बढ़ जाए तो जिंदगी मुश्किल हो जाती है और मौत ही इस मुश्किल का हल नजर आती है।


16/08/2012 मूवीः एक था टाइगर
डबलिन में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जांबाज ऑफिसर टाइगर (सलमान खान) को एक साइंटिस्ट (रोशन सेठ) पर नजर रखने के मिशन पर भेजा जाता है। इस मिशन में टाइगर के साथ गोपी (रणवीर शौरी) भी है। दरअसल, रॉ को शक है कि यह साइंटिस्ट मिसाइल से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दुश्मन मुल्क को दे रहा है। डबलिन रवाना होने से पहले टाइगर को उसका बॉस (गिरीश कर्नाड) किसी तरह के खून खराबे से बचने की नसीहत देता है।


09/07/2012 राउडी राठौर के आगे 'बोल बच्चन'
बोल बच्चन की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग भले ही अच्छी ना रही हो लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन से ही इस फिल्म ने अपना जादू चलाना शुरु कर दिया। सिर्फ भारत में हीं नहीं बल्कि भारत से बाहर विदेशों में भी बोल बच्चन काफी अच्छा बिजनेस कर रही है।