02/09/2015 खेल भावना से आती है टीम स्प्रिट : चेयरमैन
नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन नोएडा, गे्रनो व यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण ने किया। इस मौके पर उनके साथ जिलाधिकारी एनपी सिंह भी मौजूद थे। खिलाडिय़ों से बातचीत करते हुए रमारमण ने कहा कि खेल सिखाते हैं कि किस तरह से लोग टीम वर्क करें। यदि टीम वर्क की भावना होगी तो किसी भी क्षेत्र में लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। तीन दिवसीए टूर्नामेंट प्रतियोगित में नोएडा के सभी स्कूलों ने भाग लिया है। इसमें 5वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट प्रतियोगित की शुरूआत हो चुकी है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जयसवाल भी मौजूद थीं इस टूर्नामेंट प्रतियोगिता में विजेता टीम का नाम बुधवार को घोषित किया जाएगा।

24/08/2015 कबड्डी मुकाबले में होगा 'ऑन द स्पॉट' रजिस्ट्रेशन
नोएडा। जिला कबड्डी एसोसिएशन ने 29 अगस्त से शुरू हो रही कबड्डी प्रतियोगिता में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। जिला कबड्डी चैंपियनशिप 29 अगस्त से शुरू होगी। दो दिवसीय प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में ओपन मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। दुजाना गांव स्थित मिनी स्टेडियम में चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में उम्र सीमा नहीं रखी गई है। महिला और पुरुष के वर्ग में 30 अगस्त तक ओपन मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पहले से भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

23/07/2015 श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
नई दिल्ली। श्री लंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टीम घोषित कर दी। टीम में हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा की वापसी हुई है तो रविंद्र जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है। संदीप पाटिल ने टीम की घोषणा के दौरान कहा कि करन शर्मा और मोहम्मद शमी की चोट सही नहीं हुई है, इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। टीम की कमान विरोट कोहली के हाथों में रहेगी।

14/07/2015 फैसले का दिन,सीएसके और आरआर पर बैन या जुर्माना!
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति मंगलवार को गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा तथा उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी क्लबों के खिलाफ सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के लिए सजा सुनाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स के टीम अधिकारी मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में सट्टेबाजी के दोषी करार दिए गए हैं।

13/07/2015 हैमेडंग चैंपियनशिप में नोएडा का परचम
उन्होंने 38 किग्रा वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ की ज्योत्सना को हराया। नताशा ने 35 किलोग्राम वर्ग के हाई जंप किक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। चंचल ने ओपन इंडिया ताइक्वांडो कप चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं तनिष्क शर्मा ने इंडिविजुअल पूम्शे में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसमें नोएडा के बुद्धा ताइक्वांडो अकैडमी से 6 खिलाडिय़ों के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों के 400 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है।

07/07/2015 आईसीसी ने दी विवादास्पद मांकडि़ंग को मंजूरी
नई दिल्ली। वनडे को लेकर बनाए गए आईसीसी के नए नियम बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच जारी सीरीज से प्रभावी हो गए हैं। वनडे में नो बॉल और फ्री हिट के अलावा क्रिकेट में फील्डिंग के एक नियम को भी आईसीसी ने मंजूरी दे दी है। यह नियम है नैतिकता की दृष्टि से खारिज किए गए विवादास्पद मांकडि़ंग से आउट दिए जाने का नियम।

28/12/2013 हर्ले डेविडसन बाईक रैली का आयोजन
देहरादून:मसूरी में आयोजित किये जा रहे विन्टरलाईन कार्निवाल महोत्सव के उपलक्ष में हर्ले डेविडसन बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसमें चण्डीगढ, दिल्ली

18/12/2013 बैडमिंटन और टेबल टेनिस में गाजियाबाद का शानदार प्रदर्शन
गाजियाबाद। मुजफ्फरनगर में हुई मेरठ जोन पुलिस की अंतर जनपदीय पुरुष और महिला बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गाजियाबाद के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन में महिला और पुरुष दोनों में गाजियाबाद का दबदबा रहा।


18/11/2013 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर बधाई देते हुए उनकी प्रतिभा को सलाम किया
नई दिल्ली:सचिन को पत्र लिख कर पीएम ने जीवन के अगले चरण में उनकी सफलता की कामना की। सचिन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने को उन्होंने जीवंत इतिहास का सम्मान करार दिया है।


18/11/2013 सीधे चार साल के लिए मैदान से बाहर करेगा वाडा
डोपिंग में दोषी पाए जाने के बाद साइकिलिंग स्टार आर्मस्ट्रांग का करियर 'पंचर' हो चुका है वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने प्रतिबंधित शक्तिवर्धक दवाओं का इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की अवधि दो वर्ष से बढ़ाकर चार वर्ष कर दी है.

16/11/2013 जीडीए आज देगा सचिन को बिदाई
गाजियाबाद। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए हर कोई अपनी तरफ से जोरदार तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी मे जिले मे भी कवायद जारी हैं। इस सिलसिले में गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन शुक्रवार की शाम नेहरू स्टेडियम में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

16/11/2013 शतक से चूके क्रिकेट के भगवान
मुंबई। क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर अपनी विदाई सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में 74 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सचिन के आउट होते ही स्टेडियम में शांति छा गई। सचिन का विकेट स्पिनर नरसिंह देवनारायण को मिला। नरसिंह की गेंद को सचिन कट के प्रयास में स्लिप पर खड़े डैरन सैमी को कैच थमा बैठे। इसी के साथ सचिन के शतक की उम्मीद लगाए बैठे फैंस के दिल टूट गए और स्टेडियम में चुप्पी छाई गई।

11/11/2013 लारा ने भी की सचिन की सराहना
कोलकाता। वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा ने सचिन तेंदुलकर की जमकर सराहना की। लारा ने रविवार को कहा कि तेंदुलकर का क्रिकेट से वही नाता है जो मोहम्मद अली का मुक्केबाजी से था।


08/11/2013 कोलकाता टेस्टः भारत की शानदार जीत
कोलकाताः मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी और रोहित-अश्विन की शानदार सेंचुरी के दम पर भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को एक पारी और 51रन से हरा दिया है।

06/11/2013 इंडीज के टॉप ऑर्डर पर कहर बनकर टूटे शमी अहमद
कोलकाता। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज शुरू हुए दो मैचों की टेस्ट श्रंखला के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए लंच के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए।


05/11/2013 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाईनल में पहुंची भारतीय महिलाए
नई दिल्ली। भारत की महिला हॉकी टीम ने जापान के काकामिगहारा में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय महिलाओं ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में मलेशिया को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।


24/09/2013 एफ-1 के आयोजन की लखनऊ में रूपरेखा तैयार
लखनऊ/ग्रेनो। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्टूबर में फॉम्र्यूला-1 रेस का आयोजन इंटरनेशन बुद्ध सर्किट में किया जा रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी हीरालाल गुप्ता और एसएसपी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने मौके का मुआयना किया था। जिसके बाद दोनों ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए।


27/07/2013 धवन और उनाद्कट की वजह से भारत ने जिंबॉब्वे को फिर धोया
हरारे। शिखर धवन ने जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में विस्फोटक शतक जड़ा। धवन के धमाकेदार शतक व जयदेव उनाद्कट की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने 58 रन से जीत दर्ज की।


12/07/2013 भारत ने ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल में श्रीलंका को 1 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जबर्दस्त बैटिंग की बदौलत भारत ने ट्राई सीरीज के रोमांचक फाइनल में श्रीलंका को 1 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। 202 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने दो गेंद बाकी रहते 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।


06/07/2013 त्रिकोणीय शृंखला में भारत ने दर्ज की अपनी पहली जीत
पोर्ट ऑफ स्पेन। त्रिकोणीय शृंखला में भारत ने अपनी जीत का खाता खोलते हुए वेस्टइंडीज को 102 रनों से हराया। कप्तान विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी और उसके बाद भुवनेश्वर कुमार व उमेश यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इण्डिया ने वेस्ट इंडीज को इतने बड़े अंतर से हराया।


24/06/2013 भारत ने चैंपियंस ट्रोफी 2013 के एक रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया
रवींद्र जडेजा के आलराउंडर खेल और अपने बोलर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार देर रात खेले गए चैंपियंस ट्रोफी 2013 के एक रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। जीत के लिए मिले 130 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। भारत के लिए ईशांत, अश्विन और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि इंग्लैंड के लिए मोर्गन ने सबसे अधिक 33 और बोपारा ने 30 रन बनाए। रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया

18/06/2013 नेशनल साइकिलिस्ट को वाहन ने कुचला
ग्रेटर नोएडा। एक्सप्रेस-वे पर आज एक बेकाबू वाहन ने नेशनल साइकिलिस्ट को उस समय कुचल दिया जब वह यहां बच्चों को साइकिल चलाने के गुर सिखा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


13/06/2013 सिद्धार्थ त्रिवेदी अब फसने की कगार पर
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सरकारी गवाह बने राजस्थान रॉयल्स का प्लेयर सिद्धार्थ त्रिवेदी अब फसतें हुए दिख रहें है। बीसीसीआई जल्द ही त्रिवेदी को कारण बताओ नोटिस भेजेगी। बीसीसीआई का कहना है कि यह आईसीसी और बोर्ड के भ्रष्टाचार निरोधी नियमों का उल्लंघन है। त्रिवेदी ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि उसे बुकी ने घूस की पेशकश की थी लेकिन उसने ऑफर ठुकरा दिया था।


06/06/2013 क्रिकेटरों के रिश्तेदार अब नहीं कर पाएंगे 'खेल'?
नई दिल्ली।। इंडियन स्टार किक्रेटर्स के लिए छह डिजिट में बिजनस डील करने वाले एजेंट्स को बड़ा झटका लगने जा रहा है। इंडिया में क्रिकेट को कंट्रोल करने वाले बोर्ड ने ऐसे एजेंट्स के लिए एक्रिडिशन को अनिवार्य करने का प्लान बनाया है।


06/06/2013 रीति की सफाई से खड़े हुए कई और सवाल
नई दिल्ली।। रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में धोनी की हिस्सेदारी की खबर के बाद इस फर्म की तरफ से जो सफाई पेश गई है, वह और सवाल खड़े करती है। हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बता रहे हैं:


30/05/2013 दिलदार दिल्ली खेलों में भी नम्बर वन
दिल्ली के खिलाडियों ने सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए साल 2012-13 में राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में दो हजार से ज्यादा मेडल जीते, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करते हुए इस साल दो सौ से ज्यादा इंटर-नैशनल मैडल जीते, अगले ओलिम्पिक में अकेले दिल्ली के खिलाडी लाएंगे आठ-दस मेडल, दिल्ली सरकार ने इस बार खिलाडियों को तकरीबन चार करोड़ रूपए प्रोत्साहन राशी बांटी है, जो अगले साल दो गुना बढ़ा दी जाएगी, स्विमिंग हो या शूटिंग, या फिर कुश्ती, .. हर खेल में देश की राजधानी और दिलदार दिल्ली नम्बर वन है, .. जी हाँ सन 2012-13 के आंकड़े यही बताते हैं, दिल्ली के खिलाडियों ने न सिर्फ स्कूल लेवल पर बल्कि सीनियर लेवल पर भी देशभर में दबदबा कायम किया है, ... पिछले ओलिम्पिक में दिल्ली के दो खिलाडियों ने पदक जीते, मगर अगले ओलिम्पिक में उम्मीद है कि दिल्ली के खिलाडी आठ-दस पदक देश के लिए जीतेंगे, साथ ही एशियाड और कॉमनवेल्थ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, ...


27/05/2013 तेंदुलकर ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की
कोलकाता। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस की कमान सम्भालने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईपीएल का छठा संस्करण सचिन के लिए रनों के लिहाज से यादगार नहीं रहा लेकिन मुम्बई इंडियंस टीम का अभिन्न सदस्य होने के नाते वह इस संस्करण को कभी नहीं भुला पाएंगे क्योंकि उम्र के 40वें पड़ाव में उनके युवा साथियों ने उन्हें एक शानदार तोहफा दिया।


25/05/2013 श्रीनिवासन बोले में इस्तीफा नहीं दूंगा
मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए है। श्रीनिवासन के दामाद को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामलें में अरेस्ट किया था। श्रीनिवासन एअरपोर्ट के बाहर मीडिया से संक्षेप बातचीत में कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया है।


25/05/2013 गेल भी आए शक के घेरे में
जयपुर। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले मे दिन प्रती दिन नए खुलासे हो रहे है। पहले राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाडियों-एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला का नाम आ रहा था लेकिन अब इनके साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर भी शक की सूई घुमने लगी है।


18/05/2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में नया खुलासा
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग मामले में पहले भी कई आईपीएल खिलाडियों का नाम सामने आ चुका है। स्पॉट फिक्सिंग मे अब राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाडियों का नाम सामने आने के बाद रोमांच के इस खेल को फिर सें शर्मसार कर दिया है। सूत्रों की माने तो सटोरियों ने खिलाडियों की कॉलगर्ल के साथ विडियो टेप बनाने का इरादा था।