दिल्ली के बुराड़ी इलाके में LG एसी सर्विस सेंटर से चोरी हुए 11 एयर कंडीशनर्स की वारदात को पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल है। आरोपी सर्ताज सैफी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में सेंटर का ताला तोड़कर AC चोरी किए थे।
बुराड़ी पुलिस ने 70 से अधिक CCTV फुटेज की जांच और जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी के आधार पर पहले सर्ताज को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबूलते हुए बताया कि 9 AC कबाड़ी गुलज़ार को 50,000 रुपये में बेच दिए गए और दो एसी दिल्ली जल बोर्ड के पास एक सुनसान जगह पर छुपा दिए गए थे। पुलिस ने गुलज़ार को भी दबोच लिया और AC के पुर्जे भी बरामद कर लिए हैं।
सर्ताज पहले भी हत्या की कोशिश और मारपीट के दो मामलों में वज़ीराबाद थाने में शामिल रह चुका है। फिलहाल बाकी तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।