IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस का स्मार्ट पुलिस बूथ शुरू, 24×7 सुरक्षा और डिजिटल सेवाओं से लैस

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर स्मार्ट पुलिस बूथ का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक बूथ दिल्ली पुलिस और GMR समूह के सहयोग से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए तैयार किया गया है।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, विशेष आयुक्त रॉबिन हिबु और डीआईएएल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार भी मौजूद रहे। बूथ में रियल टाइम फ्लाइट इंफॉर्मेशन, ई-एफआईआर, इमरजेंसी सेवाएं, लॉस्ट एंड फाउंड, टूरिस्ट गाइडेंस, महिला सुरक्षा और 24×7 सहायता जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और स्मार्ट पुलिसिंग विजन को साकार करती है। आधुनिक तकनीक, सीसीटीवी निगरानी और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ यह बूथ यात्रियों को त्वरित और भरोसेमंद पुलिस सहायता देने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *