नई दिल्ली: 10-11 अप्रैल की रात को दिल्ली के डीएसआईडीसी झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में हुई चोरी की वारदात को जीटीबी एन्क्लेव पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया। आरोपियों ने गोदाम का ताला तोड़कर एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और लगभग 45,000 रुपये नकद चुराए थे। शिकायतकर्ता दीपक कुमार पाल की शिकायत पर एफआईआर नंबर 111/2025 दर्ज किया गया था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सूचना तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का लैपटॉप बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में 30 साल के बिष्णु और 27 साल के महताब इद्दि शामिल हैं, जो दोनों अपराधी पहले से ही चोरी और अपराधों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस की तत्परता और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते इस मामले को सुलझा लिया गया और दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं।