दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने दक्षिण-पश्चिम जिले के मेहराम नगर इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं और प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 83,090 प्रतिबंधित दवाओं की गोलियां (अल्प्राजोलम और ज़ोलपिडेम) और 26,000 से अधिक विदेशी सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए।
आरोपी दिल्ली में बिना किसी वैध लाइसेंस के यह अवैध कारोबार कर रहा था। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क दुबई में बैठे सरगना प्रमोद पांडे के इशारों पर संचालित हो रहा था, जो ‘जैंगी’ और ‘व्हाट्सएप’ जैसे ऐप्स के ज़रिए संपर्क में रहता था।
आरोपी संजय पहले भी नारकोटिक्स केस में गिरफ्तार हो चुका है और दुबई, ऑस्ट्रेलिया व अमेरिका तक नशीली दवाओं की सप्लाई कर चुका है।
दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स मुक्त भारत अभियान के तहत की गई है और आगे भी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।