पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने 498A IPC मामले में वांछित घोषित अपराधी संजय कुमार को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 2020 में मधु विहार थाने में मामला दर्ज हुआ था और कोर्ट ने 28 फरवरी 2025 को उसे भगोड़ा घोषित किया था।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे उसके गांव थाना धंकोर क्षेत्र, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा से 4 अप्रैल 2025 को दबोच लिया। संजय कुमार पिछले काफी समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। अब उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।