दिल्ली पुलिस की मोहन गार्डन थाना टीम ने 30 से अधिक अपराधों में शामिल एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामांदीप सिंह उर्फ रोहित, जो कई पुलिस थानों का घोषित अपराधी (PO) था, लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। यह ठग, हथियार सप्लायर और कार जैकर पहले ही हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, ठगी, स्नैचिंग और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे मामलों में शामिल रह चुका है।
आरोपी ने पीड़िता नीतू कुमारी से एक प्लॉट की फर्जी बिक्री कर 20.50 लाख रुपये की ठगी की थी। मामले में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। आखिरकार 28 फरवरी को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपने आपराधिक रिकॉर्ड कबूल किए, जिनमें 9 अलग-अलग थानों में दर्ज 30 से ज्यादा मामले शामिल हैं।
इसके अलावा, आरोपी झज्जर, हरियाणा सहित दिल्ली के तीन थानों से घोषित अपराधी था और जल्द ही एक चौथे मामले में भी PO घोषित होने वाला था। वह नजफगढ़ इलाके में शूटर्स को हथियार सप्लाई करने के मामले में भी संलिप्त था। फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य मामलों की जांच कर रही है।