नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने 14 वर्षीय लापता नाबालिग लड़की को महज 24 घंटे में खोज निकाला। लड़की भलस्वा डेयरी इलाके से 3 अप्रैल की रात गायब हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए AHTU टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की। तकनीकी निगरानी और मैनुअल सूचनाओं के आधार पर लड़की को भलस्वा डेयरी इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
जांच में सामने आया कि लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह दूध लेने के बहाने घर से निकली थी और अपनी सहेली के घर चली गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने लड़की को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया है।