दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने की पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को महज 24 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने दो आरोपियों—रिंकू उर्फ़ पीली और राहुल उर्फ़ तिलक राम—को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से शिकायतकर्ता का छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी बरामद की गई है।
घटना 18 मई को सुबह करीब 10:50 बजे हुई जब हकीकत नगर से विजय नगर जा रही पूनम नाम की युवती से दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस के ज़रिए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि रिंकू पहले भी 20 मामलों में शामिल रह चुका है जबकि राहुल पर पहले से स्नैचिंग का एक मामला दर्ज है। दोनों ने नशे की लत पूरी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। स्कूटी की जांच में पता चला कि वह भी शास्त्री नगर से चोरी की गई थी और उस पर रूप नगर थाने में ई-एफआईआर दर्ज है।
फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।