दिल्ली के द्वारका जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक घोषित भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ, जो 23 आपराधिक मामलों में पहले से शामिल रहा है, कोर्ट द्वारा 24 मार्च 2025 को घोषित भगोड़ा था।
पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर सौरभ को संगम विहार से गिरफ्तार किया गया। वह पहले से ही चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहा है और थाना नेब सराय का “BC” भी है।
पुलिस टीम ने तकनीकी व मैनुअल निगरानी के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई। उसे अब BNSS की धारा 35.1(D) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
द्वारका पुलिस की इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।