नई दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में हुए ज्वेलरी चोरी के सनसनीखेज मामले को दक्षिण जिला पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया। पुलिस ने इस केस में दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक मालवीय नगर थाना क्षेत्र का सक्रिय बदमाश (BC) है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही 20 लाख रुपये की चोरी गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है।
घटना 16 मार्च 2025 की है, जब सीआर पार्क इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर से सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए हैं। वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और आसपास के करीब 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी जांच और लोकल इन्फॉर्मेशन के आधार पर पुलिस को दो संदिग्धों के बारे में सुराग मिला। दोनों की पहचान प्रकाश कुमार और रोहित के रूप में हुई। रोहित मालवीय नगर थाना क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है और पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका है।
तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने रोहित को दबोच लिया, जबकि उसका साथी प्रकाश कुमार राजस्थान के सवाई माधोपुर में छिपा हुआ था। पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी गए गहने बरामद कर लिए गए, जिनमें सोने की चेन, नेकलेस, अंगूठियां, झुमके, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के और अन्य आभूषण शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस की इस सफलता के लिए शामिल टीम को सम्मानित किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।