नई दिल्ली: हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहा और 2009 में परोल से फरार हुआ कुख्यात अपराधी मोहम्मद मलिक आखिरकार 16 साल बाद दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अपराध शाखा की पश्चिमी रेंज-II टीम ने उसे बिहार शरीफ से गिरफ्तार किया।
मोहम्मद मलिक 1997 में हरि नगर थाने में दर्ज एक हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था और 2005 से उम्रकैद की सजा काट रहा था। 2009 में उसे एक महीने की परोल पर छोड़ा गया लेकिन वह लौटकर नहीं आया। पहचान बदलकर वह बिहार में इलेक्ट्रिशियन बन गया, शादी की और बच्चों के साथ नई जिंदगी शुरू कर दी।
अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी और खुफिया निगरानी के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाया और 14 मई को उसे बिहार शरीफ से दबोच लिया। पुलिस ने उसे जेल प्रशासन को सौंप दिया है। यह गिरफ्तारी फरार अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के चल रहे अभियान का हिस्सा है।