दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हाशिम बाबा गैंग के सक्रिय सदस्य अमन उर्फ मेहताब उर्फ मोनू और गैंग लीडर की पत्नी जोया खान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन अत्याधुनिक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और 1.49 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि गैंग का सदस्य अमन किसी बड़ी डील के लिए वेलकम इलाके में आएगा। टीम ने जाल बिछाकर उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि हथियार उसकी बहन जोया ने एक महिला को दिए हैं, जो बाद में पकड़ी गई। जोया हाशिम बाबा की पत्नी है और उसके जेल जाने के बाद वह गैंग की गतिविधियों को संभाल रही थी।
अमन 7 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है, जबकि जोया भी हत्या और NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुकी है। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।