दिल्ली पुलिस की द्वारका जिला क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2000 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक अंतरराज्यीय सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित (44), निवासी सैनिक एनक्लेव, मोहन गार्डन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की कार टाटा इंडिगो से 40 पेटी (2000 क्वार्टर) अवैध शराब जब्त की, जिसे वह हरियाणा में सप्लाई करने वाला था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि द्वारका इलाके में हरियाणा से अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। इसी के चलते AATS की टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिचाऊं रोड के पास घेराबंदी की। एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगा। टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि अमित पहले टैक्सी चालक था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली जाने के बाद उसने अवैध शराब के धंधे में कदम रखा। उसके खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।