दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2019 से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सूरज उर्फ कूड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सलमान त्यागी और सद्दाम गौरी के अपराध सिंडिकेट से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ हरि नगर थाने में MCOC एक्ट के तहत मामला दर्ज था। अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर रखा था।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने आनंद विहार बस टर्मिनल से उसे उस वक्त दबोचा जब वह चेन्नई भागने की तैयारी में था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले कबाड़ बीनने का काम करता था और बाद में सलमान त्यागी के संपर्क में आकर अपराध की दुनिया में उतर गया। पुलिस ने स्थानीय थाने को आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है और मामले की आगे जांच जारी है।