सुभाष प्लेस में हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझा लिया। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई दस्तावेजों की फाइल और खून से सना धारदार चाकू बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था।

मामला 26 मार्च का है, जब सुभाष प्लेस पुलिस को भगवान महावीर अस्पताल से सूचना मिली कि 20 वर्षीय एक युवक को मृत अवस्था में लाया गया है। मृतक की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी शोभन मोहम्मद के रूप में हुई। जांच के दौरान एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि तीन बदमाशों ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर उसका बैग छीन लिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

विशेष टीम बनाकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई और मुखबिरों की मदद से तीनों आरोपियों—रोहित उर्फ निमाज, अरुण उर्फ लब्बू और विकास उर्फ फौजी—को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया।

तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और पहले भी लूट, झपटमारी, हथियार अधिनियम, आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम जैसे 17 मामलों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इनका और किन मामलों में हाथ हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *