दिल्ली के शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने सीमापुरी इलाके में अवैध जुए के अड्डे पर छापा मारकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू सीमापुरी की गली नंबर 4 स्थित एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने योजना बनाकर मौके पर छापा मारा और आठ आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 59,360 रुपये नकद और 104 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आसान पैसे कमाने के लिए जुए का खेल खेल रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1955 के तहत सीमापुरी थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।