दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक सराहनीय कार्य करते हुए सात लापता नाबालिग बच्चों को खोज निकाला और उन्हें उनके परिवारों से मिलाया। इन बच्चों में छह लड़कियां और एक लड़का शामिल था, जिनकी उम्र 11 से 15 साल के बीच थी। सभी को ‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत सुरक्षित घर पहुंचाया गया।
बीते दिनों दिल्ली के विभिन्न इलाकों—डाबड़ी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जाफराबाद और दिल्ली कैंट से इन बच्चों की गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज हुई थीं। पुलिस की टीम ने जांच में पूरी ताकत झोंक दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया गया और बच्चों के परिवार व दोस्तों से जानकारी जुटाई गई।
लगातार कोशिशों के बाद टीम ने सफलता हासिल की। कुछ बच्चे रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड से बरामद हुए, जबकि एक नाबालिग को गुजरात जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पुलिस की मुस्तैदी और तेज कार्रवाई से सभी लापता बच्चों को सुरक्षित खोजकर उनके परिजनों से मिलाया गया।