साउथ-वेस्ट जिले की एंटी स्नैचिंग सेल ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 19 वर्षीय ऑटो लिफ्टर राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक चोरी किया हुआ ई-रिक्शा बरामद किया गया है।
28 मार्च को सागरपुर थाने में दर्ज ई-एफआईआर के अनुसार, कैलाशपुरी सब्जी मंडी से धर्मेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति का ई-रिक्शा चोरी हो गया था। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की। इसके बाद एक सुनियोजित ऑपरेशन में उसे दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी राहुल, निवासी इंदिरा पार्क, पहले भी वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस उससे और भी चोरी के मामलों में पूछताछ कर रही है।