सांप दिखाकर लूटी थी हीरे की अंगूठी, दो लुटेरे गिरफ्तार

नई दिल्ली: वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की गई हीरे की अंगूठी बरामद कर ली है। आरोपी अनिल (22) और आशीष नाथ (22), निवासी सपेरा बस्ती, रंगपुरी पहाड़ी के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से लूट के समय पहने गए भगवा रंग के कपड़े भी जब्त किए हैं।

घटना 10 फरवरी की है, जब शिखा नाम की महिला ने पुलिस को सूचना दी कि दो लोगों ने उसे सांप दिखाकर डराया और उसकी हीरे की अंगूठी छीन ली। दोनों लुटेरे भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे। इस शिकायत पर एफआईआर नंबर 89/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई राहुल, एसआई नवीन, एएसआई हरिराम, हेड कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल रविंद्र, बजरंग लाल और मथुरा लाल शामिल थे। टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी व मैन्युअल निगरानी के जरिए आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *