दिल्ली के सरोजिनी नगर में पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है, जो पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बटन चालित चाकू और दो चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, इलाके में बढ़ती झपटमारी की घटनाओं को देखते हुए विशेष टीम बनाई गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। गश्त के दौरान पुलिस ने जब उसे संदेह के आधार पर रोका, तो उसके पास से चोरी की स्कूटी और हथियार बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी संजीव उर्फ संजू के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।
गिरफ्तार आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र दिल्ली के बाहरी उत्तर जिले के बवाना का रहने वाला है और इससे पहले भी आठ मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।