दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से एक दिन की नवजात बच्ची के अपहरण का मामला महज चार घंटे में सुलझा लिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को उसकी गिरफ्तारी के बाद बरामद कर लिया। 15 अप्रैल 2025 को, शिकायतकर्ता ने अस्पताल से अपनी नवजात बच्ची के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस को दी थी। इसके बाद एक एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी महिला की पहचान हुई। महिला ने बच्ची को सफदरजंग अस्पताल से चुराकर मेट्रो के जरिए भागने की कोशिश की। पुलिस ने महिला का पीछा करते हुए उसे मालवीय नगर में गिरफ्तार किया और बच्ची को उसकी गिरफ्तारी के बाद बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने पति से झूठ बोलकर सफदरजंग अस्पताल में बच्ची को चुराया और उसे अपनी बच्ची के रूप में घर लाकर पेश किया। महिला की पहचान मालवीय नगर की 27 वर्षीय पी के रूप में हुई है, जो सात साल पहले शादी के बाद बच्चा न होने के कारण इस अपराध को अंजाम देने की योजना बनाई थी। पुलिस मामले की और जांच कर रही है।