पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में सट्टेबाजी के पैसों को लेकर हुई गोलीबारी और कार में आगजनी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में 3 नाबालिगों समेत एक युवक अनिकेत उर्फ अभि (20) को गिरफ्तार किया गया है।
घटना 5 अप्रैल की दोपहर करीब 3:45 बजे की है, जब PCR कॉल पर सूचना मिली कि एक कार में आग लगाई गई है और गोली चलाई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस को जली हुई Nissan Magnite कार, 6 खाली कारतूस, पत्थर, पेट्रोल की बोतल और माचिस मिली। चश्मदीद ने बताया कि 7-8 युवक बाइक से आए, कार पर पत्थर फेंककर तोड़ा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। विरोध करने पर मोहम्मद ज़ैद पर गोली चलाई और हवा में फायरिंग कर धमकी देते हुए फरार हो गए।
जांच में पता चला कि इस वारदात के पीछे सट्टे का विवाद था और आरोपी अनिकेत व अन्य को मनोज ओझा ने सुपारी देकर भेजा था। पुलिस ने घटनास्थल से जुड़े CCTV, कॉल डिटेल और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से देसी पिस्टल, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और घटनास्थल से कई अहम सबूत बरामद हुए हैं।
फिलहाल बाकी आरोपियों और हथियार सप्लायर की तलाश जारी है।