शाहदरा पुलिस ने एक सक्रिय ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर चोरी हुई पांच दोपहिया वाहनों को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी सुलैमान, जो कि रोहिणी के जे जे कैंप सेक्टर 24 का रहने वाला है और स्विगी व जोमेटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है, शराब और नशे का आदी है। अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए वह चोरी की राह पर उतर आया और चोरी किए गए वाहन खरीद-फरोख्त कर आसानी से पैसे कमाना चाहता था।
6 जून को सीमापुरी बस डिपो के पास टीम ने सघन जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से चोरी हुई एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। पूछताछ में सुलैमान ने अपने अन्य साथी और चोरी की गई दोपहिया गाड़ियों का भी खुलासा किया, जिनमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा और स्कूटी शामिल हैं। पुलिस ने कुल पांच चोरी हुए दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी चोरी के कई मामले शाहदरा, रोहिणी, लक्ष्मी नगर और जामा मस्जिद थाने में दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई मामलों में कार्रवाई की है और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में दोपहिया चोरी की वारदातों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य सहयोगियों की खोज में भी लगी हुई है।