नई दिल्ली: शाहदरा जिले की विदेशी सेल और विशेष स्टाफ की संयुक्त टीम ने सीमापुरी क्षेत्र से 16 अवैध रूप से भारत में रह रहे बंग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसमें 9 वयस्क और 7 बच्चे शामिल हैं। ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और दिल्ली में बसने का प्रयास कर रहे थे।
30 मई को मिली सूचना के आधार पर टीम ने सीमापुरी में कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला कि ये सभी लगभग 18-19 साल पहले गरीबी और रोजगार की तलाश में रात के अंधेरे में भारत में घुसे थे। शुरू में वे पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रुके और फिर नौकरी की तलाश में दिल्ली और हरियाणा के गांवों में ईंट भट्टों पर काम करने लगे, जहां उन्हें बिना दस्तावेज़ के काम मिला।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस के FRRO यूनिट को सौंप दिया है, जहां उनका प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की अवैध प्रवास रोकने और राजधानी की सुरक्षा बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।