दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। वारदात 18 मार्च की रात करीब 8:30 बजे की है, जब पीड़ित शास्त्री पार्क फ्लाईओवर से सीलमपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीन बदमाशों ने अचानक उसे घेर लिया और 4400 रुपये नकद और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
मामले की सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। इंस्पेक्टर मंजीत तोमर की अगुवाई में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिरों से मिली जानकारी और तकनीकी जांच के आधार पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में इकबाल खान उर्फ बल्लू (24), मोनू कोली (23) और अजीम अंसारी (19) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम में से 2700 रुपये, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया पेपर कटर बरामद कर लिया है।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों के अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच कर रही है।