उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई एक सनसनीखेज़ लूट की वारदात को पुलिस ने महज 4 घंटे में सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शिकायतकर्ता संजय का मोबाइल लूटकर फरार हुआ आरोपी चाँद मोहम्मद को पुलिस ने इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वारदात मेट्रो पिलर नंबर 53 के पास हुई थी, जहां आरोपी ने संजय की गर्दन दबाकर उसे गिराया और फोन लेकर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष मंजीत तोमर की अगुवाई में पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को ट्रेस कर धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चाँद मोहम्मद ने अपना अपराध कबूल किया और यह भी माना कि वह पहले भी लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के कुल 8 मामलों में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अन्य मामलों की भी जानकारी जुटा रही है।