नई दिल्ली जिले की साइबर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो नौकरी की तलाश में लगे लोगों को शिकार बनाकर लाखों रुपये ठग रहा था। यह गिरोह शाइन.कॉम और नौकरी.कॉम पर लोगों की जानकारी लेकर खुद को रिक्रूटर बताकर संपर्क करता था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी सर्विलांस के जरिए नोएडा सेक्टर-3 में छापेमारी कर मुख्य आरोपी फहीक सिद्दीक़ी समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि आरोपी लोगों से सिक्योरिटी डिपॉजिट, ट्रेनिंग फीस, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जॉब किट के नाम पर हजारों रुपये ऐंठते थे। आरोपी मोहित कुमार उर्फ सुमित बैंक अकाउंट और सिम कार्ड उपलब्ध कराता था, जिससे ठगी का पैसा निकाला जाता था। पुलिस ने मौके से 8 लैपटॉप, 47 मोबाइल फोन, 57 सिम कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, 2 वाईफाई डोंगल और ₹1.31 लाख नकद बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़ी ठगी के अन्य मामलों की पहचान कर आगे की कार्रवाई जारी है।