ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार थाना पुलिस ने एक ऐसे ड्राइवर को गिरफ्तार किया है जिसने अपने मालिक की कार चोरी कर फरार होने की कोशिश की। घटना 2 जून की है जब श्री त्रिलोक कुमार अपनी वागनआर कार लेकर शार्प साइट आई सेंटर पहुंचे थे। वहां से निकलते समय उन्होंने देखा कि उनकी कार गायब है। तुरंत उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच शुरू की तो ड्राइवर ललित (गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) संदिग्ध पाया गया। बार-बार पूछताछ के लिए बुलाने के बावजूद वह मोबाइल बंद रखकर फरार था। तकनीकी जांच और स्थानीय पूछताछ से पता चला कि वह अलigarh में छुपा है। प्रीत विहार पुलिस की एक विशेष टीम ने 4 और 5 जून की रात उसे अलigarh से पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी कबूल की और बताया कि वह शराब का आदी है और आर्थिक तंगी के कारण अपराध की राह पर चला। उसने अपने नियोक्ता की कार चोरी कर बेचने या खुद उपयोग करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने चोरी की कार बरामद कर ली है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घरेलू या निजी कर्मचारियों की जांच-परख जरूर करें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। मामले की आगे की जांच जारी है।