दिल्ली के रोहिणी स्थित W मॉल में दो गुटों के बीच मामूली झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। डांस पार्टी के दौरान एक युवक के पैर में टक्कर लगने को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। झगड़े में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण रोहिणी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। CCTV फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस ने 16 घंटे के भीतर तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी मंगोलपुरी के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला बेहद संवेदनशील मानते हुए जांच में फॉरेंसिक और मोबाइल क्राइम टीम की भी मदद ली गई।