साउथ-वेस्ट जिला पुलिस की एंटी बर्गलरी सेल ने एक शातिर चोर आशिष उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रह चुका है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का गैस सिलेंडर, मोबाइल फोन और LED टीवी बरामद किया है।
27 मार्च को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजोकरी गांव के पंचायत भवन के पास एक अपराधी चोरी का मोबाइल बेचने आने वाला है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन मिला, जिसके बाद पूछताछ में उसने गैस सिलेंडर और LED टीवी चोरी करने की बात भी कबूल की।
आरोपी आशिष उर्फ राहुल पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रह चुका है और नशे का आदी है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।