नई दिल्ली, 3 जून 2025 — दिल्ली पुलिस की AATS सेंट्रल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजघाट रेड लाइट पर हुई झपटमारी की वारदात को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार कर उनके पास से झपा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 17 मई को दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह हमदर्द विकास नगर जा रहे थे, तभी राजघाट रेड लाइट के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से रियलमी 14 प्रो मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
AATS टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मैन्युअल इंटेलिजेंस के ज़रिए आरोपियों की पहचान की और 27 मई को कफील (26) और आफताब (25) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल लिया और पुलिस ने झपटा गया मोबाइल व बाइक बरामद कर ली।
फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।