दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राहुल उर्फ़ चांदी (25) के रूप में हुई है, जो पहले से ही 23 मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने उसके पास से पीड़िता का छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी बरामद की है।
घटना 24 मार्च 2025 की है, जब शिकायतकर्ता सुखजिंदर कौर विजय नगर से हडसन लेन जा रही थीं। मास्टर बेकर्स, हडसन लेन के सामने दो युवक बाइक पर आए और मौका पाते ही झपटमारी कर फरार हो गए। इस वारदात की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर राजीव शाह (SHO, मुखर्जी नगर) के नेतृत्व में CCTV फुटेज खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया। गहन छानबीन के बाद आरोपी को गश्त के दौरान स्कूटी (DL 11SZ 5497) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में राहुल ने अपराध कबूल कर लिया और अपने साथी सौरभ के साथ मिलकर अन्य वारदातों में शामिल होने की बात भी स्वीकार की।
आरोपी राहुल उर्फ़ चांदी का लंबा आपराधिक इतिहास है। वह नशे और शराब की लत पूरी करने के लिए अपराध करता था और मुखर्जी नगर थाने का घोषित ‘बैड कैरेक्टर’ भी है। पुलिस अब उसके साथी और अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।