दिल्ली के महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने लूट की दो सनसनीखेज वारदातों का खुलासा करते हुए पांच नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। इनसे लूटी गई रकम ₹13,500 भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई 14 अप्रैल को दर्ज दो अलग-अलग FIRs के आधार पर की थी, जिनमें भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 309(4)/3(5) लगाई गई थीं।
जांच के लिए थाना महेंद्र पार्क के एसएचओ इंस्पेक्टर लोकेश शर्मा की अगुवाई में एक टीम बनाई गई थी, जिसने मौके के CCTV फुटेज खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस के ज़रिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। छापेमारी के दौरान पांच नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने दोनों लूट की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने यह सब आसान पैसे के लालच में किया।
फिलहाल पुलिस उनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।