दिल्ली के आर.के. पुरम इलाके में मदर डेयरी बूथ के मालिक को ठगने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेखर (22), सुमित (26) और लखन (19) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने बूथ मालिक को झांसा देकर कहा कि वे उसकी दुकान को लीज पर लेना चाहते हैं और दो दिन तक बिक्री का रिकॉर्ड देखने के बहाने दुकान में ही रहे। फिर मौका पाकर 37,000 रुपये नकद और 4 लीटर देसी घी के पैकेट लेकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार कर चोरी की नकदी और सामान बरामद किया। जांच में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड शेखर पहले भी दिल्ली में तीन चोरी की वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।