आउटर-नॉर्थ जिला साइबर पुलिस ने एक हाई-टेक फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों—पवन कुमार और मोहम्मद रेहबर को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बजाज फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर लोगों को फर्जी लोन ऑफर कर ठगी करते थे।
एक पीड़ित से ₹1,92,599 की धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू की गई थी, जिसमें दोनों आरोपी तकनीकी निगरानी और बैंकिंग जांच के जरिये पकड़ में आए। आरोपी लोन के नाम पर पहले प्रोसेसिंग फीस वसूलते थे और फिर रकम को फर्जी खातों में ट्रांसफर कर गायब हो जाते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, चेकबुक, डेस्कटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। यह गिरोह देशभर में कई शिकायतों से जुड़ा हुआ पाया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।