दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पश्चिम जिला टीम ने एक घोषित अपराधी योगेश कुमार को गिरफ्तार किया है, जो सागरपुर थाने में दर्ज चोरी के मामले में वांछित था। आरोपी को माननीय अदालत ने 28 जनवरी 2025 को घोषित अपराधी करार दिया था। वह लगातार अदालत की कार्यवाही से बच रहा था और जमानत कूदकर फरार हो गया था।
पुलिस की एएटीएस टीम ने विशेष अभियान के तहत तकनीकी और मैनुअल जानकारी जुटाकर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। गुप्त सूचना के आधार पर 26 मार्च 2025 को एक विशेष छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पूर्वी सागरपुर इलाके से धर दबोचा।
पुलिस जांच में सामने आया कि योगेश कुमार सागरपुर थाने में दर्ज चोरी और सेंधमारी के छह मामलों में पहले से संलिप्त रहा है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल बना है और कानून से बचने की कोशिश कर रहे अन्य अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है।