दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क इलाके में चाकू से हुए हमले के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह वारदात 18 मई को उस वक्त हुई जब सबी आलम नामक युवक गली नंबर 7 से गुजर रहा था। तभी तीन अज्ञात लड़कों ने उसे रोका और अचानक चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सबी को इलाज के लिए JPC अस्पताल पहुंचाया गया। जांच शुरू करते हुए पुलिस ने IPC की धारा 109(4)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया और इंस्पेक्टर मंजीत तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
तीन दिन तक CCTV फुटेज खंगालने और खुफिया सूचनाओं के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस ने एक आरोपी कैफ (18) को गिरफ्तार किया, जो शास्त्री पार्क स्थित बुलंद मस्जिद के पास का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सबी आलम से उसका पुराना विवाद था। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।