दक्षिण-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी संजीव उर्फ संजू सैनी को गिरफ्तार किया है। वह काइलाश ग्रुप के एंटी गैंग का सदस्य है और पहले से ही चोरी, लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और पोक्सो एक्ट समेत 30 मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजू सैनी अवैध हथियार के साथ पालम इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी से उसकी लोकेशन ट्रेस की और पालम फ्लाईओवर के पास जाल बिछाकर उसे धर-दबोचा। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने यह अवैध हथियार पालम गांव के कुख्यात बदमाश राजजी से खरीदा था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में अवैध हथियारों के स्रोत की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।