दक्षिण-पश्चिम जिले की पालम विलेज थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरुण (22) के रूप में हुई है, जो द्वारका सेक्टर-7 का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
पुलिस टीम इलाके में अपराध पर नजर रखने के लिए गश्त कर रही थी, तभी राज नगर पार्ट-2 में एनएमसी बिल्डिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार और नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी है।