नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम जिले के पालम गांव थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का पानी मीटर बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान 37 वर्षीय सचिन कुमार उर्फ टिंकू के रूप में हुई है, जो राज नगर-II, पालम का रहने वाला है।
घटना उस समय सामने आई जब पुलिस टीम रेलवे रोड, पालम फाटक के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक शख्स पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी का पानी मीटर बरामद हुआ, जो पहले से दर्ज एफआईआर (209/25) से संबंधित निकला। पूछताछ में आरोपी ने पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त होने की बात कबूली।
इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर सुधीर कुमार गुलिया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल मोनू और कांस्टेबल लक्ष्मीकांत की टीम ने अंजाम दिया, जबकि एसीपी अनिल शर्मा ने पूरी कार्रवाई की निगरानी की। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है।