पलम गांव पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 500 क्वार्टर देशी अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपी का नाम सुरेश कुमार है, जो राज नगर पलम कॉलोनी, दिल्ली का निवासी है और 32 वर्ष की उम्र का है। पुलिस के अनुसार, आरोपी आगामी त्योहारों के दौरान इस शराब को बेचने की योजना बना रहा था, ताकि वह जल्दबाजी में लाभ कमा सके।
पलम गांव थाना की टीम ने इस गिरफ्तारी के लिए विशेष रूप से इलाके में गश्त लगाई थी। यह कार्रवाई त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए की गई थी। सुरेश कुमार को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 500 क्वार्टर अवैध शराब मिली। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह इस शराब को राज नगर पलम कॉलोनी में बेचने का इरादा रखता था।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर संख्या 246/25 दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत एक अन्य मामले में शामिल था। पुलिस अब शराब की आपूर्ति नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि अन्य तस्करों का पता चल सके।