दिल्ली के न्यू जाफराबाद इलाके में चोरी की एक हैरान करने वाली वारदात का खुलासा करते हुए थाना वेलकम की पुलिस ने दो सगे भाइयों—दिलशाद और इरशाद को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पड़ोस के ही एक बंद घर में छत के रास्ते घुसकर दहेज का सामान चुरा लिया था। पीड़ित परिवार उस घर में कुछ समय से नहीं रह रहा था, जहां चोरी की वारदात हुई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उन्होंने न केवल इस वारदात, बल्कि एक अन्य चोरी में भी अपनी संलिप्तता कबूल की। उनकी निशानदेही पर दो स्थानों से एलईडी टीवी, इन्वर्टर-बैटरी, मिक्सर, जूसर, गीजर, ओवन, महिला कपड़े समेत कई कीमती सामान बरामद किए गए।
आरोपी इरशाद पहले भी 2 मामलों में लिप्त पाया गया है, जबकि दिलशाद पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों की गिरफ्तारी से इलाके में चोरी के 10 मामलों को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। मामले की जांच अभी जारी है।