दिल्ली के कोहाट एनक्लेव मार्केट में न्यूज़ीलैंड की महिला से हुई झपटमारी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से महिला का पासपोर्ट, ओसीआई कार्ड, आधार, पैन कार्ड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड समेत अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक करन भसीन पहले रेप केस में सजा काट चुका है और नशे की लत के चलते झपटमारी करने लगा। दूसरा आरोपी मोनू उर्फ रघु अंडे का ठेला लगाता है और नशे के लिए झपटमारी करने लगा। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पांच अलग-अलग झपटमारी के मामलों को सुलझा लिया है, जिनमें दो मामले पश्चिम जिले के कीर्ति नगर थाना क्षेत्र के भी हैं।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक और आरोपियों के कपड़े भी जब्त किए हैं। सुभाष प्लेस थाना पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले पस्त करने वाली है।